भरतपुर (राजस्थान)। कहते है नशा एक सामाजिक बुराई है। जो व्यक्ति का घर, परिवार व समाज में मान, सम्मान का पतन कर देती है। एेसी ही कुछ हुआ है कठूमर के गांव तिगरिया के जगमोहन जाट के साथ। जहां नशे की लत ने तिगरिया निवासी मेधावी युवक जगमोहन जाट को मानसिक रोगी बना दिया है। परिजनों ने 12 वर्षों से उसके पैर में लोहे की जंजीर बांध कर ताले लगा रखे है।
0 comments:
Post a Comment