दिलबाग नगर में रहने वाले आढ़ती शाम लाल अरोड़ा के घर से नकाबपोश दो लुटेरे चाकू की नोक पर सवा लाख रुपए और 12 तोले सोना लूट कर ले गए। वारदात के समय आढ़ती की पत्नी घर में अकेली थीं, जबकि पति-बेटा मंडी में गए हुए थे। लुटेरों ने चाकू की नोक पर महिला से अलमारी की चाबी ले ली और नकदी व गहने लूट कर फरार हो गए।
0 comments:
Post a Comment