
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। उसने लगातार दूसरी और कुल 15वीं बार यह खिताब जीता है। फाइनल मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूट आउट में हुआ। फुल टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था। लेकिन पेनल्टी शूट आउट में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से यह मुकाबला जीत लिया। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार भी उसे निराशा ही हाथ लगी। टूर्नामेंट का यह 37वां संस्करण है, लेकिन भारत एक बार भी चैम्पियन नहीं बन सका है। आज के मैच के बाद भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में दो बार उपविजेता, एक बार तीसरे (1982) और 7 बार (1983,1996, 2002, 2003, 2004, 2012, 2014) चौथे स्थान पर रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1978 में हुई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tPXtxa
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment