शहर के पास बधाला की ढाणी बाईपास पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दो कारों की भिड़ंत हो गई। इससे एक कार में सवार पलसाना निवासी सतीश राव व विवेक बिजारणियां की मौके पर ही मौत हो गई। इसी कार में सवार बनवारी लाल व मनोज निवासी पलसाना गंभीर घायल हो गए। दोनों को जयपुर रैफर किया गया है। कार में पांच लोग सवार थे। इनमें एक व्यक्ति को मामूली चोट लगी।
0 comments:
Post a Comment