
विश्व कप के तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को रूस ने 2010 के चैम्पियन स्पेन को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हरा दिया। वह विश्व कप में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। रूस 1970 में भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब वह सोवियत संघ का हिस्सा था। इससे पहले फुल टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। फिर मैच एक्सट्रॉ टाइम में गया, लेकिन 30 मिनट बाद भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। ये विश्व कप इतिहास का 27वां मैच रहा, जिसमें पेनल्टी शूट आउट में फैसला हुआ। इससे पहले रूस के इवान इग्नासेविच ने 12वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। इसके बाद रूस के डिज्यूबा ने 41वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर टीम को बराबरी दिलाई थी। इस मैच के बाद स्पेन के आंद्रे इनिएस्ता ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया। उन्होंने 2010 विश्व कप फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ गोल कर टीम को चैम्पियन बनाया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MEQUp7
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment