Home »
दैनिक भास्कर
» महाभारत 2019: गुजरात में भाजपा की चिंता 13 सांसदों का कमजोर रिपोर्ट कार्ड और दलित-पाटीदार मुद्दे, जबकि कांग्रेस असंतुष्टों और गुटबाजी से परेशान
भाजपा 24-25 जून को चिंतन शिविर में 2019 का रोडमैप तैयार कर चुकी है। सीटों का मूल्यांकन और एक्शन प्लान तय हो गया है। दूसरी तरफ विधानसभा चुनावों में स्थिति सुधरने से कांग्रेस उत्साहित है। लेकिन कांग्रेस के असंतुष्टों पर भाजपा की नजर है। हाल ही में कांग्रेस नेता कुंवरजी बावलिया भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
0 comments:
Post a Comment