थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को बचाने के लिए चलाए गए अभियान के आखिरी में खतरा काफी बढ़ गया था। थाई नेवी सील के पूर्व कमांडर चैयनन्ता पीरांगॉन्ग ने बताया कि इस दौरान में गुफा से पानी निकालने वाली मोटर खराब हो गई थीं। तेज बारिश की वजह से पूरी गुफा में पानी भर गया था। उस वक्त गुफा में एक बच्चा, कोच और 20 बचावकर्मी फंसे हुए थे।
0 comments:
Post a Comment