ब्रिटेन में ड्यूटी के वक्त महज 20 मिनट का ब्रेक लेने पर रेलवे ने पीटर ली को नौकरी से निकाल दिया। वे 44 साल से रेलवे में नौकरी कर रहे थे और फिलहाल ससेक्स वेस्ट के अरुंडेल स्टेशन पर सिग्नलमैन थे। रेलवे का आरोप है कि पीटर उस वक्त सिग्नल बॉक्स बंद करके चले गए, जब जाम लगने की आशंका ज्यादा होती है। इससे लोगों की जान को खतरा हो सकता था।
0 comments:
Post a Comment