इंदौर। माणिकबाग रोड पर निजी अस्पताल के पीछे सोमवार को 5 फीट का अजगर निकल आया। भारी-भरकम अजगर को देखते ही कुछ लोग डंडा लेकर उस पर टूट पड़े। अजगर पर इतने डंडे बरसाए कि उसकी उसका जबड़ा तोड़ दिया। शरीर पर कई घाव बन गए। हरिनारायण नामक राहगीर की सूचना पर जू की टीम पहुंची और अजगर को कब्जे में लिया।
0 comments:
Post a Comment