शहर के सुभाषनगर पीर बावजी स्थानक के सामने होटल राजमहल में संचालित आश्रम से बुधवार दोपहर 67 किशोरियों को छुड़ाकर आसरा विकास संस्थान के बालिका गृह में लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आध्यात्मिक गुरुमुख स्कूल, कांकरोली की सभी किशोरियों को संबंधित बाल कल्याण समिति को सौंपी जाएगी। समिति बच्चियों के वास्तविक माता-पिता को आवश्यक कार्रवाई कर देगी।
0 comments:
Post a Comment