अमेरिका के एक 90 साल के शख्स ने करीब 75 साल बाद अपनी एक चोरी की लिखित में माफी मांगी है। उटाह प्रांत के मिडवेल के पीडब्ल्यूडी को उन्होंने 50 डॉलर (करीब 3500 रु.) का जुर्माना भी भेजा है। डिपार्टमेंट को लिखे पत्र में शख्स को गलती स्वीकार करने वाला नागरिक बताया है। उन्होंने लिखा कि वे पैसे इसलिए भेज रहे हैं क्योंकि कई दशक पहले मैंने स्टॉप लिखा साइन बोर्ड चुराया था।
0 comments:
Post a Comment