सोना-चांदी का कारोबारी भारतीष कुमार स्टाफ सुरेंद्र कुमार से 92.85 लाख रुपए कोलकाता भेज रहा था, पर जीआरपी ने पटना जंक्शन पर उसे पकड़ लिया। सोमवार की रात पुलिस यात्रियों के सामान की चेकिंग कर रही थी। सुरेंद्र स्कूल बैग पीठ पर लिए बीच वाले आरओबी पर खड़ा था। बैग में शराब होने की आशंका पर जब पुलिस ने चेकिंग की तो उसमें बड़ी रकम थी।
0 comments:
Post a Comment