
नेपाल व क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नूना नदी का जलस्तर चार फीट बढ़ गया है जिसके दबाव से दहगामा तटबंध टूट गया। तटबंध टूटने से दहगामा गांव के दर्जनों घरों में पानी घुस गया। इसके अलावा सालगुड़ी, कचना, कठुआ आदि गांवों के दर्जनों घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। दहगामा गांव में सड़क पर तीन फीट पानी भरा हुआ है। वहीं दहगामा मध्य विद्यालय में दो फीट पानी लगा है। दहगामा का तटबंध ध्वस्त होने के कारण सिकटी से दहगामा होते हुए कालू चौक जाने वाली पीडब्लूडी सड़क पर पानी के दबाव के कारण आरसीसी पुल टूट गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2u0hgel
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment