
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक संवाद के बाद बताया कि सरकार ने राज्य में पूरी ईमानदारी से शराबबंदी कानून को लागू किया है। इसमें कुछ कड़े प्रावधान हैं। एक्ट का दुरुपयोग न हो, इसके लिए एक उच्चस्तरीय अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो अध्ययन के आधार पर यह जानकारी देगी कि इसमें क्या सुधार किया जा सकता है। कमेटी के सुझावों के आधार पर विधानमंडल के अगले सत्र मे कानून में जरूरी संशोधन किया जाएगा। हमारा बिहार में ही एनडीए से समझौता : उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए काम कर रहा है। लेकिन, हमारा राष्ट्रीय स्तर पर कोई समझौता नहीं हुआ है। हमारे लिए यह असंभव है कि बिहार में हम भाजपा के साथ हैं और दूसरे राज्य में किसी और दल के साथ हो जाएं। इतना जरूर है कि हम राजनीतिक दल के रूप में अपना विस्तार करने का प्रयास करेंगे। इस वजह से हम अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ रहे हैं। पहले भी जदयू नगालैंड और कर्नाटक में चुनाव लड़ चुका है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NF032v
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment