कटिहार (बिहार)। कटिहार की पांच साल की लक्ष्मी अब कैलिफोर्निया की बेटी हो गई है। सोमवार को संदेश भारती सेवा संस्थान में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अमेरिकी दंपती ने बच्ची को गोद लिया। सेंट्रल एडोपशन एजेंसी यानी कारा और कटिहार परिवार न्यायालय ने इस पर कानूनी मुहर लगा दी। अब लक्ष्मी के माता- पिता अमेरिका के जोएल डेविड होरन्सटीन एवं एमिली पुटनम होंगी।
0 comments:
Post a Comment