पटना। किसान परिवार की निभा कुमारी ने जीवन में ऐसा फैसला लिया, जो शायद ही कोई लड़की ले पाती है। निभा कुमारी मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड की रहने वाली है। उसने शराब खिलाफ ऐसा स्टैंड लिया, जिसने उसकी जिंदगी ही बदल दी। उनकी शादी मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के पड़वापचहर गांव के रंजीत कुमार कामत के साथ तय हुई थी। घर में खुशी का माहौल था। बारात आई तो हर कोई खुशी में नाच-गा रहा था।
0 comments:
Post a Comment