
बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 में फर्जीवाड़ा के मामले में एसआईटी ने बेगूसराय से एक और महिला शिक्षक मंजू कुमारी को गिरफ्तार किया है। उसे बेगूसराय के बखरी से शनिवार की देर रात गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पटना ले आई। वह बखरी प्राथमिक विद्यालय में बहाल है। सूत्रों के अनुसार, मंजू ने पुलिस को बताया कि शिक्षिका बनने के लिए उसने 6 लाख की रकम एक दलाल को दी थी। उसी दलाल ने बोर्ड कर्मियों से कैसे सेटिंग करा कर पास कराया, इसकी जानकारी नहीं है। यह बात सही है कि परीक्षा में बैठी थी। इस मामले में कोतवाली थाने में केस दर्ज होने के बाद गठित एसआईटी बेगूसराय के बलिया में छापेमारी कर तीन शिक्षिकाओं सुमन कुमारी, पूजा भारती व श्वेता को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साथ ही पूजा के पति अरुण और बोर्ड के कर्मी जटाशंकर मिश्रा व अमितेष को भी पकड़ा जा चुका है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LddOYt
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment