
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार इसी साल कालाजार और फाइलेरिया से मुक्त हो जाएगा। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। 458 प्रखंड कालाजार से पीड़ित थे, जिनमें 411 प्रखंडों को कालाजार से मुक्त कर दिया गया है। मात्र 47 प्रखंड बचे हैं, जिन्हें दिसंबर 2018 तक कालाजार से मुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिलाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर कालाजार अभियान की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में पक्के मकान बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पहल कर रही है। वहीं फाइलेरिया से मुक्ति के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) सघन तरीके से चलाने का निर्देश दिया गया है। जिन क्षेत्रों में इस बीमारी के मरीज वहां 7-10 दिनों तक सघनता से दवा बांटने के लिए कहा गया है। वह सोमवार को संवाद में राज्य सरकार के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uieFM3
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment