सबसे पहले बात स्वच्छता अभियान की। बात यह है कि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, माने सीबीडीटी ने कुछ राजनेताओं की आमदनी में कुछ दोष पाया है। इनमें से 26 को संसद के निचले सदन में माननीय कहा जाता है, 11 को संसद के उच्च सदन में माननीय कहा जाता है और 257 को उनकी संबंधित विधानसभाओं और विधानसौदा में माननीय कहा जाता है।
0 comments:
Post a Comment