फ्रांस के ला परथूस गांव में सिर्फ पार्किंग से ही सालाना कमाई सात लाख पाउंड (करीब साढ़े छह करोड़ रुपए) हो रही है, जबकि यहां सिर्फ 586 लोग रहते हैं। अतिरिक्त पैसा आने की वजह से जिले के ऑडिट ऑफिस ने लोगों से कहा है कि वे संपत्ति कर न दें। हालांकि, स्थानीय प्रशासन इस फैसले से सहमत नहीं है। उसका कहना है कि इससे विकास के काम प्रभावित होंगे।
0 comments:
Post a Comment