यहां के गोकुल चाट और लुंबिनी पार्क में 11 साल पहले हुए दो बम धमाकों के मामले में सेशन कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुना दिया। इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकी- अनीक शफीक सैयद और अकबर इस्माइल चौधरी दोषी करार दिए गए, जबकि मोहम्मद सादिक और अंसार अहमद शाह शेख को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। कोर्ट ने पांचवें आरोपी तारिक अंजुम की सजा पर 10 सितंबर को फैसला करेगा।
0 comments:
Post a Comment