
ये कहानी दो ऐसे भाइयों की है, जिनके शरीर की हडि्डयां आड़ी-तिरछी विकसित हो रही हैं। बड़ा भाई पूरी तरह बिस्तर पर आ चुका है और छोटा भाई रोज इस स्थिति की ओर बढ़ रहा है। दरअसल ये हालत मध्यप्रदेश के चीनादिगुवां गांव (दतिया जिला) के रहने वाले 12 साल के श्रीकृष्ण धाकड़ और 5 साल के गगन धाकड़ की है। परेशानी ये है कि इस बीमारी का इलाज देश में है नहीं और विदेश में इलाज करवाना है तो छह माह की दवा का खर्च ही 90 लाख रुपए है। इतना पैसा खर्च करना उनके पिता और शिक्षक संजय धाकड़ के लिए संभव नहीं है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2CfBzLc
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment