
गैजेट डेस्क. अमेरिकी टेक कंपनी एपल पिछले महीने एक ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई। इसका मतलब एपल ऐसी कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर (करीब 69 लाख करोड़ रुपए) के पार पहुंच गया है। ये मुकाम हासिल करने वाली एपल अमेरिका की पहली और दुनिया की दूसरी कंपनी है। पिछले साल पेट्रोचाइना ये मुकाम हासिल कर चुकी है। 2 अगस्त को एपल के शेयर भाव जैसे ही 207.05 डॉलर पर पहुंचा, कंपनी का मार्केट कैप 1 हजार अरब डॉलर हो गया। एपल पिछले 7 साल से दुनिया की नंबर-1 कंपनी बनी हुई है। जून तिमाही में एपल का रेवेन्यू भी 17% बढ़कर 3.6 लाख करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 32% बढ़कर 79 हजार करोड़ रुपए हो गया। 21 साल पहले 1997 में कंपनी के एक शेयर की कीमत सिर्फ 1 डॉलर थी। इसलिए, हम एपल से जुड़े 10 ऐसे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बता रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही कभी सुना हो।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2x5Varo
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment