साइबर ठग ने मारुति सुजुकी के डीलर पेब्को मोटर्स का जाली चेक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के मैनेजर को वाट्सएप पर भेज कर कंपनी के खाते से 8.35 लाख रुपए की निकासी कर ली। ठग ने कंपनी के खाता से अलग-अलग बैंक में रुपए का ट्रांजेक्शन किया। इसके अलावा खरीदारी भी की है।
0 comments:
Post a Comment