
मुजफ्फरपुर कोर्ट हाजत की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़ा हो गया है। शुक्रवार की शाम जुम्मन मियां नामक चर्चित बंदी ने तीसरी बार कोर्ट हाजत में खुद का गला रेत लिया। उसके गला काटने के बाद अन्य बंदियों ने बवाल शुरू कर दिया। खून से लथपथ हालत में दो बंदी उसे टांग कर कोर्ट हाजत से बाहर ले गए। बाहर में कोई गाड़ी न देख वे जख्मी को लेकर आईजी कार्यालय के सामने खड़े वज्र वाहन तक ले गए और उस पर लादने के बाद फिल्मी अंदाज में भाग निकले। उधर, हाजत से जख्मी बंदी को वज्र वाहन तक पहुंचाने के दौरान हाथ पर हाथ धरे सुरक्षाकर्मी अचानक सक्रिय हो गए और पुलिस महकमे में हाय-तौबा मच गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MbxyY5
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment