
15 महीने से बंद धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन पर फिर से ट्रेनों के चलने की संभावना अब पूरी तरह खत्म हो गई है। कुसुंडा से टुंडू तक 14 किमी क्षेत्र में ट्रैक वाली भूमिगत आग से प्रभावित जमीन के नीचे से अब कोयला खनन किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने बीसीसीएल को जमीन सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर धनबाद रेल मंडल ने इस संबंध में बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखा है। इसमें जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने काे कहा गया है। रेलवे के पत्र के मद्देनजर बीसीसीएल के सीएमडी के निर्देश पर तकनीकी निदेशक (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) ने एनओसी हासिल करने के लिए प्रारूप तैयार करना शुरू कर दिया है। इसमें दर्ज किया जाएगा कि डीसी रेल लाइन की जमीन कितने साल के लिए लेनी है और आग बुझाकर कोयला निकालकर कब तक उसे रेलवे को लौटाना है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2p4HJ7A
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment