संपत्ति विवाद में लघु सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कमिश्नर हरेंद्र प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी स्वप्ना दास गुप्ता की अपराधियों ने गुरुवार रात हत्या कर दी। 88 साल के हरेंद्र और 70 साल की स्वप्ना की हत्या उनके घर बुद्धा कॉलोनी के दुजराचक, मुर्गा फार्म गली स्थित बी-6 के प्रथम तल्ले के बेडरूम में हुई। दोनों की हत्या गला दबाकर की गई। सिर व चेहरे पर भी जख्म के निशान थे।
0 comments:
Post a Comment