बारिश से राजस्थान के हाड़ौती विशेषकर बारां में हालात बद से बदतर हो गए हैं। बारां में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से कस्बानोनेरा बलारपुर गांव में पानी भर गया। इसके साथ ही कई इलाके टापू बन गए हैं। बारिश से जुड़े हादसों में दो बच्चियों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए हैं।
0 comments:
Post a Comment