कोलकाता. 18वें एशियाई गेम्स में हेप्टाथलन में गोल्ड मेडल जीतने वाली 21 साल की स्वप्ना बर्मन पर बायोपिक बनाने की तैयारी हो रही है। नेशनल अवार्ड विनर फिल्म मेकर श्रीजीत मुखर्जी ने स्वप्ना पर बायोपिक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। स्वप्ना ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा-" जब मैं इंडोनेशिया में थी तब फिल्म निर्माता मुखर्जी ने मुझसे संपर्क किया था।" विलक्षण हैं स्वप्ना : एशियाड से पहले हर कोई नज़रअंदाज़ करता था। लेकिन मेडल जीतने के बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं। स्वप्ना इस बात से खुश हैं और उन्होंने बायोपिक बनाने सहमति दे दी है। स्वप्ना ने कहा कि उनका रोल करने वाले को हेप्टाथलन एथलीट बनने कड़ी मेहनत करनी होगी। पैरों में 12 उंगलियां रखने वाली स्वप्ना का कहना है कि यदि उन्हें मौका दिया जाता है तो वह इसके लिये तैयार हैं। ये मिले रिवार्ड्स : स्वप्ना एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं। बंगाल सरकार ने उन्हें 10 लाख रूपये देने के अलावा सरकारी नौकरी देने की बात कही है। साथ ही उनके भाई को...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OhjMVM
via IFTTT
Friday, September 14, 2018
Home »
दैनिक भास्कर
» एशियाड गोल्ड विनर स्वप्ना बर्मन पर फिल्म बनाएंगे श्रीजित मुखर्जी, खुद स्वप्ना देंगी एक्ट्रेस को ट्रेनिंग
0 comments:
Post a Comment