गैजेट डेस्क. टेक कंपनी एपल ने बुधवार को हुए अपने सालाना इवेंट में तीन नए फोन- iPhone XS (10S), XS Max (10S Max) और XR (10R) लॉन्च कर दिए। ये तीनों ही iPhone ड्युअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं, हालांकि इसमें दूसरी सिम के तौर पर सिर्फ eSIM का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही नए फोन लॉन्च करते ही एपल ने अपने पुराने मॉडल की कीमतें काफी कम कर दी हैं।
0 comments:
Post a Comment