
गैजेट डेस्क. एपल ने बुधवार को अपने सालाना इवेंट में तीन नए फोन- iPhone XS (10S), iPhone XS Max (10S Max) और iPhone XR (10R) लॉन्च कर दिए। एपल ने पहली बार ड्युअल सिम सपोर्ट के साथ फोन उतारे हैं। हालांकि ड्युअल सिम सपोर्ट सिर्फ महंगे वैरिएंट iPhone XS और XS Max में ही मिलेगा, जबकि iPhone XR सिंगल सिम सपोर्ट और सिंगल रियर कैमरा के साथ ही आएगा। 512 जीबी तक मिलेगा स्टोरेज : सैमसंग गैलेक्सी नोट-9 की तरह ही एपल ने भी अपने नए डिवाइस में 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है। इस स्टोरेज में iPhone XS और XS Max ही मिलेंगे, वहीं iPhone XR सिर्फ 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। एपल के मुताबिक, 512 जीबी स्टोरेज में 2 लाख से ज्यादा फोटो सेव किए जा सकेंगे। भारत में 1 लाख से ज्यादा होगी इनकी कीमत : iPhone XR 749 डॉलर (करीब 54,000 रुपए), iPhone XS 999 डॉलर (करीब 72,000 रुपए) और XS Max 1099 डॉलर (करीब 80,000 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। हालांकि इनमें से iPhone XS और XS Max की भारत में 1 लाख रुपए से ज्यादा कीमत हो सकती है। स्टोरेज वैरिएंट iPhone XS iPhone XS Max 64 जीबी 999 डॉलर (करीब 99,900 रुपए) 1099 डॉलर (करीब 1,09,900 रुपए) 256 जीबी 1149 डॉलर (करीब 1,14,900 रुपए) 1249 डॉलर...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2xeWlGf
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment