गिलेर्मो मारिपान की ओर से आखिरी मिनटों में किए गए गोल के दम पर चिली ने सर्बिया को एक दोस्ताना मैच में 1-0 से मात दी। वहीं रिन में नाथन अके की ओर से आखिरी क्षणों में किए गए गोल की बदौलत नीदरलैंड ने इटली को बराबरी पर रोक दिया। एलियांज स्टेडियम में हुए इस मैच में दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला।
0 comments:
Post a Comment