Home »
दैनिक भास्कर
» हवाई सफर के दौरान 15kg से ज्यादा सामान हुआ तो हर किलो पर 400 रु. देना होंगे एक्स्ट्रा, सिर्फ एयर इंडिया में 25kg तक सामान फ्री ले जा सकते
डोमेस्टिक फ्लाइट में 15kg से ज्यादा बैगेज ले जाना अब महंगा हो गया है। कंपनियां ने प्री-बुकिंग चार्जेस भी बढ़ा दिए हैं और ज्यादा वजन होने पर लगने वाले चार्ज में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। सरकार एयर इंडिया अब सिर्फ इकलौती ऐसी कंपनी हो गई है, जिसमें आप 25 kg तक बैगेज फ्री में ले जा सकते हैं। इंडिगो, स्पाइसजेट और गो-एयर तीनों ही बढ़े हुए चार्जेस को लागू कर चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment