हज के मुकद्दस सफर पर इस साल राजस्थान से 5700 लोग रवाना होंगे। हाजियों के लिए जयपुर से 2 अगस्त से हवाई उड़ान शुरू होंगी। 16 अगस्त तक कुल 19 फ्लाइट हाजियों को लेकर सऊदी अरब के जद्दा के लिए रवाना होंगी। केंद्रीय हज कमेटी ने राजस्थान के हाजियों की उड़ान का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
0 comments:
Post a Comment