
विश्व कप के ग्रुप सी में डेनमार्क ने पेरू को 1-0 से हरा दिया। पॉलसन ने मैच का एकमात्र गोल 58वें मिनट में बॉक्स के अंदर से किया। ये विश्व कप इतिहास में डेनमार्क का 28वां गोल है और सभी गोल बॉक्स के अंदर से मारे गए हैं। इससे पहले पेरू के क्रिश्चियन कुएवा को गोल करने का मौका मिला था, लेकिन वे असफल रहे। 45वें मिनट में पेरू को वीडियो असिस्टेंट रेफरल (वीएआर) से पेनाल्टी मिली, लेकिन 11 मीटर की दूरी से मारा गया कुएवा का यह शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया। पेरू की टीम 36 साल बाद विश्व कप उतरी लेकिन, उसे हार का सामना करना पड़ा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2yqD4oj
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment