भोपाल। शहर में बिक रही अखाद्य बर्फ को खाने के काम में लाया जा रहा है, जिससे लोगों की सेहत बिगड़ सकती है। हालात यह हैं कि अखाद्य बर्फ बनाने वाली फैक्ट्रियां सफेद रंग की बर्फ बना रहीं हैं, जबकि यह बर्फ सेहत के लिए खतरनाक है। शनिवार को औषधि एवं खाद्य विभाग की टीम ने तीन बर्फ फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई कर 15 सिल्ली बर्फ कचरे में फिंकवाई।
0 comments:
Post a Comment