दुनिया की सबसे पॉपुलर कार कंपनी में से एक फरारी की एक कार ने सबसे महंगा बिकने का नया रिकॉर्ड बना दिया है। हाल ही में हुई एक नीलामी में फरारी 250GTO के लिए 537 करोड़ रुपए (80 मिलियन डॉलर) की बोली लगी। इसके साथ ही वो दुनिया की सबसे महंगी कार भी बन गई। बता दें कि फरारी कंपनी ने इस कार के दुनियाभर में सिर्फ 36 मॉडल ही बेचे थे और जिस मॉडल के लिए इतनी बोली वो 1963 का मॉडल है।
0 comments:
Post a Comment