
विश्व कप में गुरुवार को ग्रुप डी के मैच में क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया। ग्रुप स्टेज में अर्जेंटीना 60 साल बाद 3 या उससे ज्यादा गोल के अंतर से हारा है। 1958 में उसे चेकोस्लोवाकिया ने 6-1 से हराया था। क्रोएशिया के लिए मैच में पहला गोल रेबिच ने 53वें मिनट में गोल किया। उनके बाद कप्तान लुका मोड्रिच ने 80वें मिनट दूसरा और इवान रकिटिच ने 91वें मिनट में तीसरा गोल किया। मोड्रिच तीसरे क्रोएशियाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप मैचों में लगातार दो या उससे ज्यादा गोल किए हो। इससे पहले डावोर सकर और इवान पेरिसिक ने ये कारनामा किया था। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी विश्व कप के लगातार छठे मैच में गोल नहीं कर सके। उन्होंने आखिरी बार आखिरी बार 2014 में नाइजीरिया के खिलाफ गोल किया था। इस हार के बाद अर्जेंटीना के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। अब उन्हें अपने आखिरी मैच में नाइजीरिया को बड़े अंतर से हराना होगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MMewJb
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment