दुबई के शेखों और लोगों का गोल्ड से प्रेम किसी से छिपा नहीं है। यहां लोग अब सिर्फ सोना पहन ही नहीं रहे हैं, इसे खा भी रहे हैं। फूड में गोल्ड का इस्तेमाल करने के मामले यहां के मशहूर होटल बुर्ज अल अरब का एक रेस्टोरेंट सबसे आगे है। यहां केक से लेकर कॉकटेल, कैपेचीनो और तमाम डिश में सोना मिला नजर आ जाएगा।
0 comments:
Post a Comment