आंखों के सामने पिता को दम तोड़ते देख फूट-फूटकर रो पड़ा बेटा। मृतक बेटे के साथ मलमास की पूड़ी-पुए देने बहन के घर जा रहा था। तभी बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पिता ट्रक की चपेट में आ गया। पिता को लहुलुहान देखकर बेटा सुधबुध खो बैठा। वो शव से लिपटकर जोर-जोर से चीखने लगा-'पापा उठो!' यह भयानक मंजर देखकर लोगों के दिल दहल गए। उनके भी आंसू निकल आए।
0 comments:
Post a Comment