अमेरिका के कोलोराडो में एक कैदी जेम्स रेनर्सन (38) गलती से जेल से रिहा हो गया। जब वह घर पहुंचा तो पत्नी खुश होने के बजाय दो घंटे बाद उसे कार में बैठाकर कोलोराडो की मेसा काउंटी जेल छोड़कर आ गई। रेनर्सन पर धमकाने और कानून तोड़ने का केस चल रहा है। इस वाकये के बाद रेनर्सन पर भागने और धोखाधड़ी का भी केस दर्ज किया गया है।
0 comments:
Post a Comment