
फिलिस्तीन फुटबॉल फेडरेशन के प्रमुख जिब्रिल राजोब ने फुटबॉल के अरब और मुस्लिम समर्थकों से अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की तस्वीरें और उनकी जर्सी की प्रतिकृतियां जलाने का आह्वान किया है। दरअसल, फुटबॉल वर्ल्ड कप से पहले हर टीम को कई वॉर्मअप मैच खेलने हैं। 10 जून को अर्जेंटीना का भी इजरायल के साथ वॉर्मअप मैच है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शनिवार रात 12 बजे से माहा के यरुशलम नेबरहुड स्थित एक इजरायली फुटबॉल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी को लेकर राजोब को एतराज है। राजोब ने मुस्लिम और अरब देशों के फुटबॉल समर्थकों से कहा है कि यदि अर्जेंटीना यह मैच खेलता है तो वे विरोध में मेसी की तस्वीरें और जर्सियां जलाएं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Jpu1Iu
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment