कार की ड्राइविंग के दौरान कई छोटी-छोटी बातें ध्यान रखना होती हैं। क्योंकि ड्राइविंग में हुई एक गलती से बड़ा हादसा हो सकता है। खाली सड़क और ट्रैफिक में कार की स्पीड कितनी होनी चाहिए और दूसरी कार से कितनी डिस्टेंस हो, ये बात भी ड्राइविंग के दौरान अहम होती हैं। वैसे, ड्राइविंग से जुड़ी एक गलती ज्यादातर लोग करते हैं। वो होती है कार की मिरर सेट करने की।
0 comments:
Post a Comment