विमान का स्वागत एयर शील्ड क्रैश फायर टेंडर द्वारा वाटर सैल्यूट (पानी के फव्वारे) से किया गया। इससेे पहले 24 घंटे के फ्लाइट शिड्यूल में जेट एयरवेज ने विमान सेेवा शुरू की थी। जेट का विमान पुणे से रात 1.35 बजे पटना आता है और यहांं से रात 2.45 बजे पुणे के लिए उड़ान भरता है।
0 comments:
Post a Comment