ब्रिटेन में एक 18 साल की लड़की पर ऐसे आरोप लगे हैं जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। यहां की अदालत ने इस टीनऐजर को आतंकी हमले की प्लानिंग करने का दोषी पाया है। इसके साथ ही ये लड़की इस्लामिक स्टेट (IS) की सबसे कम उम्र की दोषी ब्रिटिश आतंकी बन गई है। इस लड़की का नाम सफा बाउलार है। इसे ब्रिटिश म्युजियम पर हमले की योजना बनाने के मामले में दोषी ठहराया गया।
0 comments:
Post a Comment