एलपीजी सिलेंडर में कितनी गैस बची है? इसे लेकर अक्सर लोग कन्फ्यूज रहते हैं। एकदम से सिलेंडर की गैस खत्म होने पर परेशान भी होना पड़ता है। अक्सर गैस के रंग और सिलेंड को हिलाकर गैस का अंदाजा लगाया जाता है। आप चाहें तो एक गीले कपड़े के जरिए भी यह पता कर सकते हैं सिलेंडर में कहां तक गैस बची है।
0 comments:
Post a Comment