रूस में फुटबॉल विश्वकप के दौरान एक सांसद मिखाइल देग्त्यारोव ने महिलाओं को विदेशी फुटबॉल फैंस को प्यार करने और उनसे बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। उनका ये बयान ऐसे समय आया है जब एक अन्य महिला सांसद तमारा प्लेतनायोवा ने रूसी महिलाओं को विदेशी फुटबॉल फैंस से दूर रहने की सलाह दी थी।
0 comments:
Post a Comment