राजकोट। करीब के महिका गांव में वनविभाग ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक आश्रम में छापा मारा। वहां एक साधू की धरपकड़ की गई, जो चिंकारा के अवशेषों से तंत्र विद्या करता था। उसके पास से चिंकारा के अवशेष बरामद किए गए। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 19 जून तक जेल भेज दिया गया।
0 comments:
Post a Comment