गुजरात में रविवार से तेज बारिश का दौर जारी है। हालांकि, मंगलवार को कुछ राहत मिली। लेकिन, दो दिनों में हुई बारिश ने यहां स्थानीय प्रशासन के दावों के कलई खोल कर रख दी। वड़ोदरा में बदइंतजामियों का आलम यह था कि शहर की नवनियक्त महापौर भी इससे अछूती नहीं रहीं। वड़ोदरा में डॉक्टर जिगिशा सेठ को मेयर बनाया गया है। सोमवार को जिगिशा की लग्जरी कार ही शहर के एक मेन होल में जाकर अटक गई।
0 comments:
Post a Comment