
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुनील कुमार गुलाटी पर उनके ही विभाग में तैनात एक महिला आईएएस अधिकारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने कॅरिअर खराब करने व देर तक ऑफिस में बैठाए रखने की भी बात कही है। साथ ही अपनी जान को खतरा बताया है। इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति और केंद्र सरकार की ई-मेल पर शिकायत भेजी है। डीजीपी से भी सुरक्षा की मांग की है। इसका खुलासा उन्होंने खुद अपनी फेसबुक पोस्ट में किया है। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी 9 मई को ही इस विभाग में आई हैं। इससे पहले वह सिरसा के डबवाली में एसडीएम थीं। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी सुनील कुमार गुलाटी ने आरोपों को निराधार बताया है। उधर, महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए गए तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं, रविवार को रोहतक में आयोजित एसीएस की बैठक में महिला अधिकारी नहीं पहुंची।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2HDSh4m
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment